Edition

आओ चलें शिव की ओर' कार्यक्रम का भव्य आयोजन"

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आओ चलें शिव की ओर’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन”  थाना क्षेत्र तुर्कपट्टी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोबरही में ‘आओ चलें शिव की ओर’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन” थाना क्षेत्र तुर्कपट्टी के अंतर्गत **प्राथमिक विद्यालय गोबरही में आओ चलें शिव की ओर’कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में गाँव के गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।  कार्यक्रम की विशेषता रही भजन-कीर्तन, शिव चर्चा, और आध्यात्मिक प्रवचन, जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तिभाव से ओत-प्रोत हो गए। इस आयोजन में प्रमुख रूप से श्री कोमल यादव, ओमप्रकाश सिंह, हरिकेश सिंह, रामकिशुन यादव, राजेंद्र शर्मा, सुखारी सिंह पटेल सहित अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  ग्रामवासियों का इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने एकजुट होकर शिव भक्ति के इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।                           हर-हर महादेव” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। NS News24 Arvind kushawaha 

Live Ns News 24
Author: Live Ns News 24

Leave a Comment