Edition

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अहिरौली दान, कुशीनगर। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। यह भव्य आयोजन गुरु हाई स्कूल अहिरौली दान एवं संत रविदास मंदिर अहिरौली दान के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।  कार्यक्रम का शुभारंभ संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद भजन-कीर्तन और गुरु रविदास जी की शिक्षाओं पर प्रवचन हुए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आदरणीय असीम राय जी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने संत रविदास जी के सामाजिक समरसता एवं समानता के संदेश को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम की विशेष आकर्षण प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक शिव कुमार रंजन जी रहे, जिन्होंने अपनी मधुर वाणी में गुरु रविदास जी की महिमा का गायन कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत भजन “मन चंगा तो कठौती में गंगा” ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।नि

वेदक श्री हीरा प्रसाद कैशियर ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का तहे दिल से स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और दिनभर भक्ति और सेवा का वातावरण बना रहा।

NS News 24 के लिए विशेष रिपोर्ट – संवाददाता अरविंद कुशवाहा

Live Ns News 24
Author: Live Ns News 24

Leave a Comment