नहीं चलते भारी वाहन फिर भी एक वर्ष में टूट गई पिच सड़क
राजापाकड़।तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत पगरा पड़री से एनएच 28 के लबनिया चौराहा तक चाफ नहर शाखा की पटरी पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्मित सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस मार्ग पर भारी वाहन न चलने के बावजूद एक वर्ष के भीतर सड़क टूट जाने से ग्रामीण निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप सड़क मरम्मत करने व इसके लिए जिम्मेदार ठीकेदार व अभियंताओं पर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रजवाहा की पटरी पर बनी उक्त सड़क की लंबाई 1.4 किमी है। एक वर्ष पूर्व जब सड़क बन रही थी तो ग्रामीणों ने कार्य में मानक का पालन न किए जाने का आरोप लगाया था। लेकिन तब जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया और धन का भुगतान कर दिया। अब उक्त सड़क टूटने लगी है और गिट्टियां बिखर जाने से बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है। जिसके कारण से आवागमन में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गत सितंबर माह में डीएम, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी व समाधान दिवस में शिकायती पत्र सौंपे जाने के बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व प्रधान विद्या कुशवाहा, रवींद्र तिवारी, अनिल प्रताप सिंह, आत्मा पटेल, संजय सिंह, विद्याधर कुशवाहा, फतेह बहादुर उर्फ पप्पू कुशवाहा, प्रधान रमेश गुप्ता आदि जनहित में सड़क के पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग करते हुए दोषी ठीकेदार व अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
