सी डीओ को रिमाइंडर देकर विकास कार्यों अनियमितता की जांच की मांग
-दुमही ग्राम पंचायत का मामला
-16 जनवरी 2025 को को नोटरी पर दिए प्रार्थना पत्र पर नहीं हुई कार्रवाई तो दिया रिमाइंडर
राजापाकड़।दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही निवासी भाजपा के दुदही मंडल के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता ने सीडीओ को रिमाइंडर देकर पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र के सापेक्ष कार्रवाई की मांग की है।
सीडीओ सहित उच्चाधिकारियों को सौंपे प्रार्थना पत्र में आवेदक ने लिखा है कि दुदही ग्राम पंचायत में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों की जांच हेतु आप महोदय को नोटरी बयान हल्फी पर गत 16 जनवरी 2025 को प्रार्थना पत्र सौंपा था। लेकिन आज तक कोई जांच नहीं हुई। एक दिन खंड विकास अधिकारी महोदय आए और कार्यों को देखा। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा यह बताया गया कि उक्त सड़क पर कार्य नहीं हुआ है। उनके द्वारा आज तक जांच रिपोर्ट की कॉपी मुझे नहीं दी गई है। उनके द्वारा जांच कार्य में लीपापोती की संभावना है। उनके द्वारा सत्यदेव के खेत से राजमंगल के खेत तक, हरिकेश के घोठा से मंझरिया सीवान तक, विश्वनाथ मुसहर के खेत होते हुए वृक्षा मुसहर के खेत तक, वृक्षा मुसहर के खेत से गालू बैठा के खेत तक व मठिया भोकरिया सीवान से विश्वनाथ मुसहर के खेत तक परियोजनाओं का निरीक्षण किया जिसपर कार्य होना नहीं पाया गया। आवेदक ने उक्त के अतिरिक्त आरोप लगाया है कि दुमही के पंचायत भवन के पीछे खेल मैदान की बाउंड्री कार्य, दुमही मुसहर टोली में नगीना के घर से गुदिल के घर तक इंटरलाकिंग कार्य, दुमही बलुआ टोला में जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्री का कार्य व दुमही आरआरसी सेंटर के निर्माण कार्य में अनियमितता व धांधली की गई है। आवेदक ने उक्त सभी कार्यों की जनपद स्तरीय अधिकारियों से जांच कराते हुए विधिक कार्यवाही करने की मांग की है।
